Search
Saturday 23 April 2016
  • :
  • :

DDRS ने मध्यस्थता केन्द्रों के जागरूकता अभियान

DDRS ने मध्यस्थता केन्द्रों के जागरूकता अभियान

दिल्ली :-इस अवसर पर माननीय जस्टिस एम एल मेहता जी ने बताया की DDRS दवारा चलाए जा रहे मध्यस्थता केन्द्रों से किस तरह आम लोगों को फ़ायदा मिल सकता है व आरडब्लूए व समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किस तरह हर छोटी बड़ी कालोनी हो या झुग्गी बस्ती के लोगों के आम तौर पर बढ़ने वाले विवादों पर रोका व सुलझाया जा सकता है । उन्होंने यूआरडी व DDRS के साथ हुए समझौते पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा की इससे दिल्ली के लोगों के बीच यूआरडी के माध्यम से जुडने वाली आरडब्लूए इस जनकार्य मे कड़ी का काम करेगी, उन्होंने बताया की उनके द्वारा किस तरह कई विवादों का निबटारा करा कर लोगों में आपसी सद्भावना व प्यार बढ़ाने में मदद की। उन्होंने इस बात की भी सराहना की बारिश के इतने ख़राब मौसम में भी लोगों ने इस कार्यशाला मे बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । 

इस अवसर पर श्रीमति पूजा दिवान जी निदेशक-दिल्ली विवाद समाधान समिति ने लोगों के सवालों के जवाब दिये की किस तरह के केस मध्यस्थता केन्द्र में सुने व सुलझाए जाते है व किस तरह आरडब्लूए ऐसे मामले मध्यस्थता केन्द्र भेज सकता है । इसके बाद यूआरडी महासचिव सौरभ गांधी ने आरडब्लूए के बीच पानी के नये मीटरों पर चर्चा की कैसे यूआरडी लगातार इस लड़ाई को लड़ रही है । दोनों विधानसभा की आरडब्लूए ने हाथ उठाकर यूआरडी की द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में साथ देने और इन मीटरों को नहीं लगावाने का प्रण लिया । 

इस मौक़े पर यूआरडी के पूर्वी दिल्ली के संयोजक अमित शर्मा ने मध्यस्थता केन्द्रों के जागरूकता अभियान को पूर्वी दिल्ली की हर विधानसभा में इसी तरह जागरूकता अभियान के आयोजन कराने के साथ पानी के मीटरों का विरोध दर्ज करते हुए कहा की ये मीटर पूर्वी दिल्ली में आरडब्लूए नहीं लगने देगी व अगर सरकार ने इस फैसले पर जल्द जवाब नहीं दिया तो पूर्वी दिल्ली में आरडब्लूए का समूह यूआरडी के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर इस लड़ाई को और तेज़ करते हुए सचिवालय का घेराव करने से भी पिछे नहीं हटेगी । 

 स्थानीय पार्षदा श्रीमति सुषमा शर्मा व श्री हर्ष मल्होत्रा जी ने भी पानी के मीटरों की आरडब्लूए की माँग का समर्थन  करते हुए पूरा सहयोग देने की बात रखी इसके अलावा आरडब्लूए के साथ हर महीने एक मीटिंग करने की बात कही । 

 



Delhi News Agency

News Agency