Delhi News Agency (DNA) » Haryana http://delhinewsagency.com A Plateform form News Agency Wed, 04 May 2016 13:37:27 +0000 en-US hourly 1 http://wordpress.org/?v=4.3.4 आईएनएलडी हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी : दुष्यंत चौटाला http://delhinewsagency.com/%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%8f%e0%a4%a8%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8/ http://delhinewsagency.com/%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%8f%e0%a4%a8%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8/#comments Thu, 14 Aug 2014 11:48:28 +0000 http://delhinewsagency.com/?p=662 16वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र के युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने आगामी विधानसभा चुनाव , इनेलो के नेतृव और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर डीएनए संवाददाता बृजेश सिंह से लंबी बातचीत की ! पेश है बातचीत के कुछ खास अंश –
प्र0 – बीजेपी ,अकाली दाल के साथ इनेलो आगामी विधानसभा चुनाव मैं गठबंधन कर सकती है !
उ0 – इंडियन नेशनल लोकदल विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी! हरियाणा के हित में पार्टी ने फैसला लिया है !
प्र0- आपकी पार्टी का नेतृत्व इस समय जेल मैं है ऐसे मैं पार्टी का संचालन कौन करेगा और पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा ?
उ0- पार्टी का नेतृत्व अभय चौटाला और अशोक अरोड़ा कर रहे है, जहा तक मुख्यमंत्री के उम्मीदवार की बात है तो चौ0 ओम प्रकाश चौटाला जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे !
प्र0- आठ साल की उम्र में आपने अपने परदादा चौ0 देवीलाल के साथ रोहतक मेँ चुनाव की कमान संभाली और आज देश के सबसे कम उम्र के सांसद बन गए है ! युवाओ के लिए क्या योजना है !
उ0- शिक्षा, रोज़गार और खेलकूद सबसे ज़रूरी है ! मैं इस पर काम कर रहा हू ! किसान का बेटा हूं इसीलिए किसानों के लिए चैनल लाने के बावत सूचना और प्रसारण मंत्री से भी मुलाकात की ! मैं पार्टी के संसदीय दल का नेता हूं इसीलिए सभी मुद्दो पर धयान देना मेरी ज़िम्मेदारी है !
प्र0- एमपी लैड के तहत आपने जिला प्रशासन से जगह की मांग की जो अभी तक नहीं मिली !
उ0- हां यह सही है ! मैंने उपायुक्त को पत्र लिखा था ! लेकिन डीसी ने फाइनेंस कमिशनर को पत्र लिखा ! जिनका यह काम ही नहीं है ! जिला प्रशासन अभी तक जगह नहीं उपलब्ध करवा पाया है! यदि सोमवार तक हमें लघु सचिवालय में जगह नहीं तो प्रोटोकॉल के तहत मैं उपायुक्त के कक्ष मैं बैठक करूँगा ! ऐसे में उपायुक्त को अपनी कुर्सी खाली करनी पड़ेगी !
प्र0- हिसार जिला परिषद की बैठक काफी दिनों से नहीं हो पायी है ! फंड का बटवारा पार्षदों में नहीं हो पाया है ! इससे जनहित के काम रुका हुआ है , आपने इसके लिए राज्य सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है !
उ0-हां, यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है ! अभी संसद का सत्र चल रहा है ! मैं खुद अगली बैठक में मौजूद रहूंगा! जनहित के काम में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी ! ज़रुरत पड़ी तो आयुक्त और उपायुक्त को भी बैठाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा !
प्र0- आपने अभी तक किसानों के लिए चैनल लाने के लिए सरकार को प्रोजेक्ट सौंपा पर युवाओं के लिए नहीं ऐसा क्यों?
उ0- अभी मुझे सांसद बने 70 दिन भी नहीं हुए हैं ! लोगो की मुझसे ज़्यादा उम्मीदें है ! मैं उन्हें पूरा करने का भरसक प्रयास करता रहूंगा !

]]>
http://delhinewsagency.com/%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%8f%e0%a4%a8%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8/feed/ 0
यादव महासंघ ने किया नव निर्वाचित संसद सदस्यों का अभिनन्दन http://delhinewsagency.com/%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%98-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%b5-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b0/ http://delhinewsagency.com/%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%98-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%b5-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b0/#comments Wed, 13 Aug 2014 16:12:17 +0000 http://delhinewsagency.com/?p=640 नई दिल्ली :- आज दिल्ली में  अखिल भारतवर्षीय यादव  महासंघ ने नव निर्वाचित सांसद सदस्यों का अभिनन्दन का आयोजन किया है ! इस कार्यक्रम में यादव समाज के 19 लोकसभा सांसद सदस्य व् 5 राज्य सभा सांसद सदस्य शामिल हुऐ ! यह कार्यक्रम दिल्ली प्रदेश की इकाई अखिल भारतवर्षीय यादव  महासंघ की ओर से दिल्ली के अध्यक्ष श्री जगदीश यादव  जी ने किया  !  इस कार्यक्रम में यादव समाज के आर्थिक व्  शैक्षणिक  यादव समाज को ताकतवर बनाने का संकल्प लिया है !इस कार्यक्रम में यादव समाज में राजनैतिक चेतना जगाने के उद्देश्य से समाज में फैली हुई कुरीतियों के खिलाफ लड़ने का भी संकल्प लिया है ! इस कार्यक्रम में  यादव समाज को और भी ताकतवर बनाने के लिए सभी ने एकजुटता दिखाई ! इस आयोजन में यादव महासंघ  के सभी प्रदेश अध्यक्ष व् प्रदेश इकाई के कार्यकारणी के सभी सदस्य व् कार्यकर्ता  शामिल हुए !यह आयोजन दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब रफ़ी मार्ग नई दिल्ली में हुआ !
देश में OBC समाज की संख्या लगभग 52 से 55  प्रतिशत आंकी जाती है! जबकि OBC समाज को आरक्षण 27  प्रतिशत ही दिया गया है और देश में दो या तीन जातियों को छोड़ कर बाकि तमाम जातीय इस OBC वर्ग में शामिल हो गई है !यादव समाज  भारत सरकार से  27  प्रतिशत आरक्षण को और बढ़ाने की माँग करता है !  देश में यादव समाज की तादाद  करीब 18 प्रतिशत है ! यादव समाज के लोक  सभा में मेम्बर पार्लियामेंट के 19  सदस्य और पांच राज्य सभा के सदस्य है !इस कार्यक्रम में हरियाणा से राव इंदरजीत सिंह (केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार )उत्तर प्रदेश से धर्मेंदर यादव , ,बिहार से  पप्पू यादव व् रंजीता रंजन ,ओम प्रकाश यादव ,जय प्रकाश नारायण यादव ,गुजरात से पूनम बेन  ,राजस्थान से मंहत चन्दर नाथ , महाराष्ट्र से हंस राज अहीर , आन्ध्रा प्रदेश से बंगारू दत्तात्रे और दिल्ली से जगदीश यादव व् अधिवक्ता सत्यप्रकाश यादव (राष्ट्रीय महा सचिव ), सन्दीप यादव  व्   सभी प्रदेश के सैकड़ों कार्यकर्ता इस प्रोग्राम में शामिल हुए
]]>
http://delhinewsagency.com/%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%98-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%b5-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b0/feed/ 0