इंडियन ब्रेव हार्ट्स एन जी ओ द्वारा दिल्ली में स्वच्छ भारत अभियान
New Delhi :- दिल्ली में गैर सरकारी संस्थायें, स्कूल, कॉर्पोरेट ऑफिस और आरडब्ल्यूए स्वच्छ भारत अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में डीडी न्यूज़ संवाददाता गिरीश निशाना ने जायजा लिया-इंडियन ब्रेव हार्ट्स (ISO 9001 : 2008 मानक प्राप्त गैर सरकारी संस्था) ने आज दिल्ली के भीका जी कामा प्लेस में स्वच्छ भारत अभियान चलाया इस प्रोग्राम में संस्था के सभी स्वयंसेवको ने स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा और सफाई करने में स्थानीय दुकानदारो व् ओफ़िस में काम करने वाले सभी लोग जुट गए ! इस पर संस्था का कहना हैकि यह प्रोग्राम आगे भी समय समय पर चलाया जायेगा जिससे भारत के प्रधान मंत्री के सपनो का भारत बनाने में सहयोग कर सके ! लोगो ने उत्साह के संग सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ ग्रहण करते हुए यह माना की इस अभियान की सफलता के लिए सरकारी एजेन्सी के इलावा नागरिको के योगदान का अपना महत्व है ! इस अवसर पर संस्था के टर्स्टी मोनिषा भाटिया , उपाध्यक्ष वी एन झा एवं बृजपाल ,सुशील व् यहाँ की शॉप किपर एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे !
इंडियन ब्रेव हार्ट्स राजधानी दिल्ली सिथत एक ऐसी संस्था है जो दिल्ली में पाये जाने वाली लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने एव रोड रेंज के शिकार व्यक्तियों के साहयता हेतू कटिवद्ध है !
इंडियन ब्रेव हार्ट्स एन जी ओ द्वारा दिल्ली में स्वच्छ भारत अभियान
Oct 13, 2014Delhi News AgencyNational, NGO Activities, VideoComments Off on इंडियन ब्रेव हार्ट्स एन जी ओ द्वारा दिल्ली में स्वच्छ भारत अभियानLike
Previous PostChief of Naval Staff, Admiral R.K. Dhowan addressing the bi-annual Naval Commanders' Conference,
Next Postएनएचपीसी की 38वीं वार्षिक आम बैठक