Search
Sunday 27 March 2016
  • :
  • :

वेदविज्ञान, पत्रकारिता व साहित्य पर कार्यक्रम

वेदविज्ञान, पत्रकारिता व साहित्य  पर कार्यक्रम

नई दिल्ली :- आज दिल्ली के भारतीय विधा भवन सभागार में गुलाब कोठारी अभिनन्दन समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम वेदविज्ञान, पत्रकारिता व साहित्य पर प्रोफेसर गुलाब कोठारी की दृष्टि कार्यक्रम में मुख्या अथिति सुश्री उमा भारती अपने व्यक्तव में कहा कि देश में बोलने की आज़ादी की नये सिरे से व्याख्या जरुरी है। ऐसा नहीं हो सकता कि किसी को यह आज़ादी मिले और किसी को नहीं मिले। यदि एक को देंगे तो दूसरे को भी देनी चाहिए। इस आज़ादी की एक सीमा तय करनी होगी कि इससे ज्यादा नहीं।और इस मौके पर उमा जी ने भगवत गीता के १५वें अध्याय के श्लोकों और रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ कर वेद विज्ञानं का मर्म समझाया।
इस कार्यकरम में दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ,भाजपा महासचिव राममाधव भी उपस्थित थे



Delhi News Agency

News Agency