देश में ( बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)पर काम करने हेतु परमहंस श्री दाती जी महाराज जी को दिल्ली गौरव अवॉर्ड से नवाज़ा गया
नई दिल्ली : विज्ञानं भवन में दिल्ली गौरव अवार्ड 2015 का आयोजन किया गया जो पूर्व राष्ट्रपति डा. ए पी जे अब्दुल कलाम को समर्पित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ,फिल्म जगत से संदीप मारवाह, इंडियन ब्रेवहर्ट्स के प्रेजिडेंट देवेन्दर पंवार ट्रस्टी मोनिषा भाटिया और सुप्रीम कोर्ट के अभिवक्ता अश्वनी दुबे उपस्थित थे विज्ञानं भवन में दिल्ली के लगभग 1200 लोगो ने आयोजन में शिरकत की ! दिल्ली दिवस पर दिल्ली गौरव अवार्ड 2015 आयोजक इंडियन ब्रेव हर्ट्स संस्था की एक अनूठी पहल जिसमे दिल्ली की जानी मानी संस्थाओं,मन्दिर मज़ीद गुरुद्वारा चर्च प्रोफेशनल्स, शिक्षा ,कला जगत ,सोसल जगत के सामाजिक क्षेत्र में कार्य को सराया जैसे एकता का प्रतीक हेरिटेज बिल्डिंग्स में कैथेड्रल चर्च , बिरला मंदिर , गुरुद्वारा बांग्ला साहिब , जैन कांफ्रेंस और( बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ) बेटियो को बचाने को लेकर काम कर रहे परमहंस श्री दाती जी महाराज जी को भी इस अवसर पर दिल्ली का गौरव अवॉर्ड से नवाज़ा गया व जमा मस्जिद ,BSES राजधानी पॉवर ,दिल्ली जिमखाना क्लब,नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन को भी दिल्ली गौरव अवार्ड 2015 दिया गया,इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ,टैगोर इंटरनेशनल ईस्ट आफ कैलाश कला के क्षेत्र में श्रीमती संगीता गुप्ता ,संगीत में अभय गोयल, फैशन में वरिजा बजाज,नृत्य के क्षेत्र में गीतांजलि लाल,अजय भम्भी, ए के त्यागी,अमित गुप्ता डॉ अजित गुप्ता ,डॉ आर एन कालरा ,फ्लाई ओवर मैन दिनेश कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता जैसे मनोज जैन ,प्रसेनजीत बोस ,इसके इलावा दिल्ली गौरव अवार्ड 2015 में दिल्ली के छोटे छोटे बच्चे भी आगे थे सबसे कम उम्र के मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट प्राप्त मेहुल पंवार और सबसे कम उम्र चैस प्लेयर कनव कपूर आदि के इलावा मीडिया जगत की भी बीस पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया और अवार्ड दिए गये ! दिल्ली गौरव अवार्ड 2015 की चयन के लिए एक निर्णयक मंडल का गठन किया था जिसमें कई अलग अलग क्षेत्र में जानी मानी हस्तिया थी जिनने दिल्ली के सभी गौरव को चुना और दिल्ली की पहचान एक खूबसूरत कुतब मीनार अवार्ड के रूप में दे गयी !इंडियन ब्रेव हर्ट्स संस्था कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही है। इन सभी दिल्ली गौरव अवार्डी को दिल्ली बुक ऑफ रिकॉर्ड 2015 में भी नामांकन किया गया है।