रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को झारखंड पर तोहफों की बारिश करेंगे। 2500 मेगावाट के पॉवर ग्रिड के अलावा वे इंडियन ऑयल के नए टर्मिनल का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। देवघर में स्थापित इंडियन ऑयल का यह राज्य में पहला टर्मिनल है। इसके अलावा मोदी आइटी विभाग की नई परियोजना की लांचिंग भी करेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे के लिए प्रदेश भाजपा के नेता पूरी शिद्दत से जुटे हैं। नार्थ कर्णपुरा प्रोजेक्ट का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छह मार्च 1999 को किया था।यह प्रोजेक्ट वर्षों ऊर्जा और कोयला मंत्रालय के बीच विवादों में फंसा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस उत्तरी कर्णपुरा मेगा विद्युत ताप परियोजना का ऑनलाइन भूमि पूजन करेंगे और उसी दिन से इस प्रोजेक्ट पर विधिवत कार्य शुरू हो जाएगा।
नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को झारखंड में करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन
Aug 17, 2014Delhi News AgencyNationalComments Off on नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को झारखंड में करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन
Previous PostThe President, Pranab Mukherjee pays tributes to former President Dr. Shanker Dayal Sharma, on his birth anniversary
Next PostOpening for the post of Receptionist,Reporter,DTP operators