Search
Wednesday 3 August 2016
  • :
  • :

अंबेडकर कॉलेज मे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

अंबेडकर कॉलेज मे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

  दिल्ली :-दिल्ली विश्वविद्यालय के भीम राव अंबेडकर कॉलेज एलुमनी क्लब द्वारा इंडियन ब्रेवहर्टस् संस्था के सहयोग से एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे दो सौ से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ये प्रतियोगिता दो चरणों मे आय़ोजित की गई। प्रतियोगिता मे पहला स्थान महेन्द्र सिंह और भूपेन्द्र कुमार ने प्राप्त किया। पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले 6 विद्यार्थियों को कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि    के रूप में मौजूद पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ दिनेश कुमार ने पुरस्कृत किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के इस पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिनेश कुमार ने कहा कि इस कॉलेज में भविष्य के पत्रकार तैयार हो रहे हैं और पत्रकार समाज का दर्पण होता है। इस मौके पर उन्होंने साक्षात्कार के लिए अपने को कैसे तैयार करें, जैसी पर्सनेल्टी डवलपमेंट की टिप्स भी विद्यार्थियों को दीं। कॉलेज प्राचार्य डा. जी के अरोड़ा ने एलुमनी क्लब द्वारा आयोजित इस सफल कार्यक्रम की क्लब को बधाई दी और उम्मीद जताई कि भविष्य मे भी क्लब ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करवाता रहेगा। इंडियन ब्रेवहर्टस् संस्था की ट्रस्टी मोनिषा भाटिया ने इस मौके पर कहाकि उनकी संस्था बहादूरी के काम करने वाले लोगों को तो सम्मानित करती ही है साथ ही उनकी संस्था उन लोगों को भी सम्मान देने में पीछे नहीं रहती जो अपने-अपने क्षेत्र मे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने बताया कि ये उनका पहला कार्यक्रम था लेकिन जल्द ही कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन क्लब करवाने जा रहा है जिसमें पोस्टर मेकिंग, न्यूज़ रीडिंग और एनसीसी दिल्ली बैस्ट कैडेट अवार्ड जैसी प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी। क्लब की संयोजक डा. चित्रा ने कहा कि कॉलेज हीत मे जो भी होगा वो उन कार्यक्रमों मे अपना संपूर्ण सहयोग देंगी। वरिष्ठ पत्रकार वी एन झा ने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव आगे बढ़ने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं मे हिस्सा लेते रहना चाहिए ताकि उनके भीतर छिपी प्रतिभा सामने आ सके और उनके मन का भय भी कम हो।पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ दिनेश कुमार, कॉलेज प्राचार्य डा. जी के अरोड़ा, इंडियन ब्रेवहर्टस् की ट्रस्टी मोनिषा भाटिया, वरिष्ट पत्रकार वी एन झा, एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना, संयोजक डा. चित्रा रानी, कार्यकारी सदस्य निहाल सिंह, डा. बी एम दास, निर्णायक सदस्य डा. श्रीकांत शर्मा और कुशल, अनिता घई, पूर्व एलुमनी अध्यक्ष मनोज राजपूत, छात्र संघ की उपाध्यक्ष आकांक्षा, राखी गुप्ता, राज चावला, विकास मेहता, कर्ण कपूर, विजेन्द्र बघेल आदि मौजूद थे।



Delhi News Agency

News Agency